Education Flyer Design

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का Siddha Krishna Studio Blog में स्वागत है I

आज हम सीखेंगे की स्कूल का Multi Colour Flyer का डिज़ाइन कैसे बनाते है I पहले Multi Colour Flyer की डिज़ाइन आप चाइये तो Photoshop, Illustrator में या फिर Coreldraw में भी बना सकते है I



आज हम Multi Colour Flyer की डिज़ाइन Coreldraw में बनाएंगे I
दोस्तों इसके जैसी आप और भी कई सारे डिज़ाइन बना सकते है। यह एक सैंपल है।

पहले हमने A /4 साइज में Portrait पेपर लिया। उसके बाद Rectangle Tools (F6) पर Double क्लिक कर दी इससे जो भी अपनी पेपर साइज है उसपर Automatic Rectangle मतलब बॉक्स जाकर बनता है।

फिर हमने जो बॉक्स बनाया है उसको सिलेक्ट करके उसको Convert to Curves (Ctrl+Q) किया। और उसको Shape Tool (F10) की मदत से बॉक्स को शेप दिया।

बॉक्स को शेप देने के बाद 3 बॉक्स डुप्लीकेट बनाये फिर उन तीनो को थोड़ा ऊपर निचे कर के adjust कीया

उसके बाद जो किड्स की इमेज है उसको Object मेनू में जाकर Power Clip में Place Inside Frame की मदत से वह इमेज इनसाइड बॉक्स में एडजस्ट किया।

बाकि का टुटोरिअल्स (पम्पलेट कैसे बनाया ) विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर देखिये।